1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. रुड़कीः पड़ोस के घर जाना पड़ा महंगा, दिन में ही घर का ताला तोड़ उड़ा दिया लाखों का माल  

रुड़कीः पड़ोस के घर जाना पड़ा महंगा, दिन में ही घर का ताला तोड़ उड़ा दिया लाखों का माल  

उत्तराखंड में रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

By Rajni 

Updated Date

रुड़की। उत्तराखंड में रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

चोरों ने मंगलौर के अशोकापुरम कॉलोनी में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि वह सोमवार को सुबह 11 बजे के आसपास घर में ताला लगाकर पड़ोस में गई थी।

इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ा और आलमारी से लाखों रुपए के ज़ेवर व कैश लेकर फरार हो गए। पीड़िता जब घर आई तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से लाखों के जेवर, कैश व घर में रखी एलईडी टीवी भी चोरी कर ले गए।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें :- Investment के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा, आप भी हो जाए सतर्क
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com