उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की शाहपुर पुलिस ने आनलाईन गेमिंग पोर्टल में सट्टा खेलाने के नाम पर लोगों से फर्जी बैंक अकाउंट में पैसा मंगाने और ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मोबाइल सहित कई चीजे बरामद भी किया है।
Updated Date
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की शाहपुर पुलिस ने आनलाईन गेमिंग पोर्टल में सट्टा खेलाने के नाम पर लोगों से फर्जी बैंक अकाउंट में पैसा मंगाने और ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मोबाइल सहित कई चीजे बरामद भी किया है।
वही गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनके द्वारा रेडी अन्ना नाम की वेबसाइट/पोर्टल जो अवैध रुप से आनलाईन गेमिंग में सट्टा लगाने हेतु पैसे का लेन देन किया जाता है, पैनल खरीदकर एक ब्रांच के रुप में अपना कार्यालय बनाये थे व सट्टे के पैसे को मंगाने के लिए उनके द्वारा लोगों को बहला-फुसलाकर म्युल/फर्जी खाते खुलवाकर उनमें पैसो का लेन-देन करते थे।
सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि आनलाईन गेमिंग पोर्टल रेडी अन्ना में सट्टा खेलाने के नाम पर अलग-अलग बैंको के म्यूल खातों में पैसो की लेन-देन कर लोगों के साथ ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह उनके द्वारा एक दिन में लगभग 11-12 लाख रुपये का लेन-देन किया जाता है तथा पैसे आने पर आपस में बाट लिया जाता है।