1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत सरकार ने आतंकवादियों पर कसा शिकंजा,14 मैसेंजर एप्स किए बैन

भारत सरकार ने आतंकवादियों पर कसा शिकंजा,14 मैसेंजर एप्स किए बैन

भारत सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा  कदम उठाया है। सरकार ने 14 ऐसे मैसेंजर एप्स को बैन कर दिया है, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी करते थे।

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने आतंकवादियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार ने 14 ऐसे मैसेंजर एप को बैन कर दिया है जिसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में हो रहा था। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस एप्स का इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे। इन्हीं एप्स के जरिए आतंकी पाकिस्तान में मैसेज भेज रहे थे और कई जानकारियों को पाक सरकार से साझा कर रहे थे।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

जानिए कौन है  वो एप्स, जिसे किया गया है बैन

जिन एप्स को भारत सरकार ने बैन किया है, उनमें Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, Threema  जैसे एप्स हैं।

 

एक रिपोर्ट की मानें तो आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अपने सहयोगियों को संदेश भेजने के लिए इस एपलिकेशन का उपयोग करते थै। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने जब इस बात की पुष्टि की तो सरकार ने एक्शन लेते हुए इन एप्स पर बैन लगा दिया। इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि इस एप का इस्तेमाल आतंकवादी अपने समर्थकों तक हर खबर को पहुंचाने के लिए करते थे।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

 

भारत से बाहर की हैं एप कंपनियां

 

इन एप्स के डेवलपर्स भारत में नहीं है और ना ही इस एप को भारत से चलाया जाता है। इस एप की कंपनियां भारत में भी नहीं है। भारतीय कानूनों के अनुसार जानकारी मांगने के लिए एप की कंपनियों से संपर्क नहीं किया जा सकता है।

 

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट

एप को अलग तरीके से बनाया गया

 

इस एप को ऐसे बनाया गया है कि कोई इसे ट्रैक नहीं कर सकता है। इसके अलावा यह भी जानकारी नहीं मिल सकती है कि यह एप कहां से डेवलप किया जा रहा है। देश की तमाम सुरक्षा एजंसियों से यह जानकारी लगी कि आंतकवादी गतिविधियों के लिए इन एप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है तो सरकार ने इसे बैन कर दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com