Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः हरियाणा के सरकारी स्कूल हाईटेक, अब स्कूल की वेबसाइट पर मिलेंगी सभी जानकारियां और सुविधाएं

हरियाणाः हरियाणा के सरकारी स्कूल हाईटेक, अब स्कूल की वेबसाइट पर मिलेंगी सभी जानकारियां और सुविधाएं

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। हरियाणा के सरकारी स्कूल अब हाईटेक होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को यमुना नगर के छछरौली खंड में बने पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लेदी की स्कूल वेबसाइट का शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी और पीएमश्री स्कूल के सारे स्टाफ मौजूद रहे।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने और शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सरकारी स्कूल अब हाईटेक बन रहे हैं। पीएमश्री स्कूल की वेबसाइट बनने से अब एक क्लिक पर जहां स्कूल से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी तो वहीं सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र की सभी योजनाओं की जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। जिससे स्कूल के छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ मिलेगा।

बता दें कि पीएम श्री स्कूल लेदी ग्रामीण आंचल में स्थित है। इससे ग्रामीण आंचल के बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने स्कूल वेबसाइट शुरू होने पर खुशी प्रकट की। पीएम श्री स्कूल लेदी के प्रिंसिपल साहब सिंह ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के लिए यह पीएम श्री स्कीम के अंतर्गत करवाया गया है।

साइट पर ई बुक्स ,प्रैक्टिस पेपर व अन्य पठन-पाठन सामग्री भी उपलब्ध

अब सभी छात्र स्कूल की वेबसाइट पर हम गैलरी, कॉन्टैक्ट, अबाउट अस, एकेडमिक आदि पेज पर जाकर स्कूल सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। स्कूल साइट पर ई बुक्स ,प्रैक्टिस पेपर व अन्य पठन पाठन सामग्री जारी की गई है। वेबसाइट पर नोटिस इनफॉरमेशन और अनाउंसमेंट के विकल्प रखे गए हैं। P.M.shri.ledi.org.in ग्रामीण आंचल के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने स्कूल शिक्षा मंत्री का सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई फ्री ट्रांसपोर्टेशन के लिए उनका धन्यवाद किया।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
Advertisement