नवसारी/अहमदाबाद, 10 जून। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवसारी के खूंटवेल में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसकी सफलता पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने पहली बार 5 लाख आदिवासी लोगों को एक साथ देखा है। गुजरात गौरव अभियान का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #GujaratGauravAbhiyan pic.twitter.com/P3DgkwZOgn
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) June 10, 2022
पढ़ें :- PM Modi ने IPL में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की की तारीफ, कहा- 'युवा प्रतिभाएं भारत का भविष्य हैं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की जनसभा में 5 लाख की संख्या एक साथ होना गर्व की बात है। गुजरात राज्य में विधानसभा चुनाव आगामी कुछ ही महीनों में होंगे। उन्होंने बताया कि मुझे चिखली आए हुए काफी समय हो गया है। लेकिन मेरे आदिवासी भाइयों, बहनों और दोस्तों को अब और इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि मैं आदिवासी भाइयों और बहनों को सुन रहा था।
आजादी के इस लंबे कालखंड तक जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया।
जिन क्षेत्र, जिन वर्गों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं, क्योंकि ये काम करने में मेहनत ज्यादा लगती है।#GujaratGauravAbhiyan pic.twitter.com/Enr7f2iUY6
— BJP (@BJP4India) June 10, 2022
पढ़ें :- PM Modi और Shashi Tharoor की मंच पर हल्की-फुल्की बातचीत बनी चर्चा का विषय, Vizhinjam Port के उद्घाटन में दिखी सद्भावना
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदिवासी छात्रों को प्राथमिक से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए बैंक खातों के माध्यम से हर साल अनुमानित 16 लाख आदिवासी छात्रों को प्री मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति भी वितरित की है।
प्रधानमंत्री द्वारा आज नवसारी जिले के खूंटवेल के लिए कुल 2151 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। इसके तहत 749 करोड़ की जल योजना, 85 करोड़ ऊर्जा क्षेत्र, 46 करोड़ सड़क और भवन और 20 करोड़ शहरी विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर मिला।
ये सारे प्रोजेक्ट सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड सहित दक्षिण गुजरात के करोड़ों साथियों का जीवन आसान बनाएंगे।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#GujaratGauravAbhiyan pic.twitter.com/GL0eIamnpG
— BJP (@BJP4India) June 10, 2022
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सर्वदलीय बैठक: आतंकवाद और शांति प्रक्रिया पर एकजुट हुई राजनीति
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आज नवसारी में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन भी किया। इसमें नवसारी के छात्रों को एक मेडिकल कॉलेज द्वारा घर पर ही शिक्षा दी जानी है। इसके निर्माण पर 542 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
દેશના યશસ્વી પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીએ નવસારી ખાતે નિરાલી મલ્ટી સ્પેશિયાલિટી હૉસ્પિટલ અને એ. એમ. નાયક હૅલ્થકેર કોમ્પ્લેક્ષનું ઉદ્ઘાટન કરી વૃક્ષારોપણ કર્યું.
આ પ્રસંગે મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp અને પ્રદેશ અધ્યક્ષ શ્રી @CRPaatil વિશેષ ઉપસ્થિત રહ્યાં. pic.twitter.com/KDVB1Ijgd2
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) June 10, 2022
वहीं प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे थे, ताकि पार-तापी रिवर लिंक परियोजना को लेकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो। बाद में प्रधानमंत्री राजमार्ग संख्या 48, नवसारी से सटे एमए नायक हेल्थकेयर कैंपस और निराली मिलिती स्पेशल कैंसर अस्पताल का भी उद्घाटन किया। अस्पताल की कुल क्षमता 400 बेड की है। इसमें फिलहाल 100 बेड प्राथमिक आधार पर शुरू किए जाएंगे।