नई दिल्ली, 11 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था बेहद जरूरी है। इस व्यवस्था को दिशा और गति देने का काम सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और पंच-सरपंच कर रहे हैं।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
‘गुजरात पंचायत महासम्मेलन अपनू गाम, अपनू गौरव’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी गुजरात पंचायत महासम्मेलन में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया। गुजरात में त्रिस्तरीय पंचायती राज के ढांचे में 33 जिला पंचायत, 248 तालुका पंचायत और 14,500 ग्राम पंचायत हैं। ‘गुजरात पंचायत महासम्मेलन अपनू गाम, अपनू गौरव’ में राज्य के पंचायती राज संस्थानों के तीनों स्तरों से एक लाख से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात बापू और सरदार पटेल की धरती है। बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त गांव की बात कही है। इसलिए आजादी का अमृतकाल मनाते हुए हम पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये बापू की धरती है, ये सरदार पटेल की धरती है।
पढ़ें :- PM Modi ने IPL में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की की तारीफ, कहा- 'युवा प्रतिभाएं भारत का भविष्य हैं'
बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त गांव की बात कही है। इसलिए आजादी का अमृत काल हम जब मना रहे हैं, तो पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
– पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) March 11, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात में पंचायत व्यवस्था में पुरुषों से ज्यादा प्रतिनिधित्व महिलाएं कर रही हैं। गुजरात पंचायत महासम्मेलन का मकसद है कि 1.5 लाख से अधिक चुने हुए जनप्रतिनिधि एक साथ बैठकर गुजरात के उज्ज्वल भविष्य की चर्चा करें। इससे बड़ा कोई मौका नहीं हो सकता है। लोकतंत्र की इससे बड़ी कोई ताकत नहीं हो सकती है।
पढ़ें :- PM Modi और Shashi Tharoor की मंच पर हल्की-फुल्की बातचीत बनी चर्चा का विषय, Vizhinjam Port के उद्घाटन में दिखी सद्भावना
गुजरात में पंचायत व्यवस्था में पुरुषों से ज्यादा प्रतिनिधित्व महिलाएं कर रही हैं।
1.5 लाख से अधिक चुने हुए जनप्रतिनिधि एक साथ बैठकर गुजरात के उज्ज्वल भविष्य की चर्चा करें, इससे बड़ा कोई अवसर नहीं हो सकता है, लोकतंत्र की इससे बड़ी कोई ताकत नहीं हो सकती है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/htJM6JqusY
— BJP (@BJP4India) March 11, 2022