Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान फायरिंग,हादसे में छात्र की मौत

पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान फायरिंग,हादसे में छात्र की मौत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Firing In Sarswati Puja Julus : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सरस्वती विसर्जन कार्यक्रम के दौरान गोली चली और युवक की मौत हो गई. पटना के गांधी मैदान में विभिन्न समितियों की ओर से सरस्वती विसर्जन पर जुलूस निकाला जा रहा था, यह जुलूस जब नाला रोड में पहुंचा तो वहां छात्रों के बीच मौजूद असामाजिक तत्वों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. यह सारा कुछ पुलिस की मौजूदगी में होता रहा. धीरे-धीरे विसर्जन जुलूस आगे बढ़ता गया और गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक से आगे एसएसपी ऑफिस के पास हो रही इस फायरिंग का शिकार एक छात्र हो गया.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच (PMCH) भेज दिया. वहीं, मृतक छात्र की पहचान जहानाबाद जिला के धीरज कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

मीडिया रिपोर्ट और पुलिस जानकारी के अनुसार,इस घटना में सैदपुर छात्रावास के छात्र की मौत हुई है. गोली चलने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस जांच में जुटी

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गांधी मैदान के पास सैदपुर हॉस्टल के तरफ से सरस्वती पूजा जुलूस पहुंचा था. गांधी मैदान के गेट संख्या चार और पांच के बीच एक युवक फायरिंग करता है जिसमें एक छात्र को गोली लग जाती है. गोली लगने से छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान जहानाबाद के शकूराबाद के रहने वाला धीरज कुमार के रूप में हुई है. एसएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में पीला कुर्ता में एक युवक फायरिंग करते दिख रहा है, जिसकी पहचान वहां मौजूद छात्रों ने की है. जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पढ़ें :- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर सियासी तकरार तेज
Advertisement