नई दिल्ली, 2 फ़रवरी। विभिन्न योग संयोगों में माघ मास के गुप्त नवरात्र की शुरुआत बुधवार से हुई,जो दस फरवरी को समाप्त होंगे। इस समयावधि में मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, माता बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा अर्चना कर साधना की जाएगी। इस दौरान सुबह भक्तों ने विधि विधान से घट स्थापना की और इसके साथ ही सप्तशती के पाठ सहित अन्य अनुष्ठान किए गए।
पढ़ें :- चंद्रग्रहणः शनिवार शाम 04 बजे के बाद से शुरू होगा सूतक काल, इस राशि के लोगों को होगी परेशानी
भक्त नौ दिनों तक दस महाविद्याओं की आराधना करेंगे। आज के दिन देशभर के मंदिरों में विशेष श्रृंगार के साथ ही नूतन पोशाक माता को धारण करवाई गई। साथ ही विशेष पकवानों का भोग लगाया। आरती होने के साथ कोरोना से मुक्ति और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिरों में माता का पंचद्रव्य स्नान करवाकर विशेष श्रृंगार किया गया। अंत में हवन में आहुति दी जाएगी।