Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्जी CBI आफिसर बनकर व्यापारी का ले लिया था 56 हजार, गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम भी था घोषित

फर्जी CBI आफिसर बनकर व्यापारी का ले लिया था 56 हजार, गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम भी था घोषित

By Rakesh 

Updated Date

ललितपुर। ताजा मामला ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां अगस्त में फर्जी सीबीआई ऑफिसर बनकर ईरानी गैंग के सदस्य ने व्यापारी के साथ टप्पेबाजी की थी। जिसका मामला कोतवाली में दर्ज है। फर्जी सीबीआई ऑफिसर पर डीआईजी द्वारा 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

ये लोग अंतराज्यीय स्तर पर पुलिस अधिकारी एवं सीबीआई अधिकारी बनकर टप्पे बाजी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार फर्जी सीबीआई ऑफिसर का नाम अब्बास राजा जाफरी है। वह भोपाल के निशांतपुरा में ईरानी कालोनी में रहता है। इसलिए यह ईरानी गैंग के नाम से जाना जाता है।

कलेक्शन करने वाले मुनीम को बनाया था निशाना 

अगस्त माह में व्यापारी से कलेक्शन करने वाले मुनीम को उसने अपना निशाना बनाया था। उसके बैग में कलेक्शन के 56 हजार रुपए थे। मुनीम को रोक कर फर्जी सीबीआई आफिसर बन कर बैग चेक कर बैग से 56 हजार निकाल लिया था। व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था।

इस मामले पर पुलिस ने उसी दिन के सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लिए थे। घटना के दिन ललितपुर से उसने एक बाइक भी चोरी कर ली थी। सोमवार को आरोपी वही बाइक लेकर पिर नई घटना करने ललितपुर आया था लेकिन इसी बीच पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से आधारकार्ड, 4800 नकद एवं एक बाइक भी बरामद की गई है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement