Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Hardoi : ED अफसर बता कर युवक को जमकर धुना,10 लाख का घोटाले का आरोप लगाकर मांग रहे थे 2 लाख,गिरफ्तार

Hardoi : ED अफसर बता कर युवक को जमकर धुना,10 लाख का घोटाले का आरोप लगाकर मांग रहे थे 2 लाख,गिरफ्तार

By up bureau 

Updated Date

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खुद को ईडी का अफसर बता कर पहुंचे तीन लोगों ने एक युवक को 10 लाख के घोटाले का आरोपी बताकर जमकर पीटा उसके बाद उससे पैसों की मांग की। फिर 93 हजार की ठगी कर आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- Mahoba : मोबाइल चलाने से मना करने पर किशोरी ने जान देने की कोशिश की... जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

बता दे बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के चिंताखेड़ा निवासी रवि कुमार ने पुलिस से शिकायत की थी वह एक कंपनी में डिलीवरी ब्वाय है। बीती 27 जुलाई को कार्यालय में तीन युवक आए। कंपनी के मैनेजर वरुणेश शर्मा ने फोन कर रवि को बताया कि कार्यालय में आ जाओ। कार्यालय पहुंचने पर पहले से मौजूद तीन लोगों ने रवि को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से मना किया तो आरोपियों ने खुद को ईडी और विजलेंस का अफसर बताया।

10 लाख रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए दो लाख रुपये की मांग की। रवि ने रुपये नहीं दिए तो कार से यह लोग रवि को जबरन ले गए। इसके बाद रवि ने 73 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से आरोपियों को दिए। उसके पास से 20 हजार नकद थे उन रुपये को छीन लिया। इसके बाद वरुणेश शर्मा को फोन पर बताया कि काम हो गया और रवि को छोड़कर भाग गए।

घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद आज पुलिस ने तीनों ही आरोपियों अजय कपूर पुत्र राजकुमार, निखिल वर्मा पुत्र संतोष कुमार, शौर्य जायसवाल पुत्र महेंद्र प्रकाश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कार और 93 हजार ₹500 की नगदी बरामद की गई है। कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद आरोपियों जेल भेज दिया जाएगा।

पढ़ें :- Jhansi : मंदिर से सोने के कलश चुराने की थी साजिश, पुलिस ने घटना से पहले ही मंदिर के पुजारी सहित 6 शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार
Advertisement