रोहतक। रोहतक पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा बुधवार को कहा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस चुनाव को जितने के लिए बीजेपी ने हर गैर कानूनी हथकंडे को अपनाया। लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया। बीजेपी की वोटों की चोरी बेनकाब हुई।
पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा
सुप्रीम कोर्ट में भी बीजेपी के पीठासीन अधिकारी की झूठ पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला आम आदमी पार्टी से होगा तो बीजेपी रणनीतिक तौर पर भी हारेगी, नैतिक तौर पर भी हारेगी और लोकतांत्रिक तौर पर भी हारेगी। चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने से ये साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ही हरा सकते हैं।
चंडीगढ़ में आप का मेयर बनने से हरियाणा में उत्साह
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने से हरियाणा की जनता में भी उत्साह है। पहले दिल्ली, फिर पंजाब और अब चंडीगढ़ में जीत के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इसके साथ बीजेपी को “इंडिया” गठबंधन के साथ पहले ही मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। बीजेपी की तानाशाही और हर हथकंडे को आम आदमी पार्टी ने नेस्तनाबूत कर दिया। चंडीगढ़ का मेयर चुनाव तो महज एक शुरुआत है। आने वाले चुनावों में भी बीजेपी को आम आदमी पार्टी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ेगा।