Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं

हरियाणाः ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। किसी ट्रेन से गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान ना होने से शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में 72 घंटे के लिए रखवा दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

राजकीय रेल्वे पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात को साढ़े नौ बजे के करीब डायल 112 के  माध्यम से सूचना मिली कि गांधी नगर के रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा हुआ है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान ना होने के चलते शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर के शव गृह में 72 घंटे के लिए रखवा दिया । मृतक ने सफेद रंग की टी शर्ट,काले रंग की जैकेट और नीले रंग की जींस पहनी हुई है । पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

Advertisement