1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. दूध में हिंग मिलाकर आपने कभी पिया है? इन समस्याओं से दिलाता है निजात

दूध में हिंग मिलाकर आपने कभी पिया है? इन समस्याओं से दिलाता है निजात

अगर आप भी स्वस्थ्य जीवन चाहते है तो आज से ही जो नुस्खा देने जा रहे  है वो करें।

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली ।   सुनने में अलग और अजीब लग रहा है लेकिन हींग और दूध मिलाकर पीने से कई तरह की समस्याओं का जड़ से समाप्त हो सकती है। हींग को सारे भारतीय किचन में देखा जाता है खाने में इसका उपयोग होता है। जिस भी चीज में हींग डाल दी जाती है, उसका स्वाद और महक कमाल का हो जाता है। कई सब्जियां और डिश बनाने में हींग का यूज होता है। हालांकि, कम लोग ही जानते हैं कि दूध में हींगमिला देने से यह सेहत के लिए अमृत बन जाता है. आइए जानते हैं इसके जबरदस्त फायदे…

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

पाचन दुरुस्त बनाए

हींग वाला दूध पीने से पाचन काफी बेहतर हो जाता है. हींग के सेवन से कब्ज, एसिडिटी, गैस और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. पाचन से जुड़ी किसी तकलीफ में दूध में हींग को मिलाकर पीना फायदेमंद माना जाता है.

पाइल्स की परेशानी करे दूर

अगर कोई पाइल्स की समस्या से परेशान है तो उसे हींग वाला दूध पीना चाहिए. यह फायदेमंद हो सकता है. पाइल्स की समस्या को यह कम करने का काम करता है. दर्द से भी आराम दिलाता है.

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

कान का दर्द छूमंतर

अगर कान काफी तेज दर्द कर रहा है तो आप दूध और हींग को मिलाकर कान में डाल सकते हैं. इससे दर्द दूर हो सकता है. बकरी के दूथ में हींग मिलाने से यह ईयर ड्रॉप की तरह काम करने लगता है. रात में इसकी ड्रॉप कान में डालें और सुबह कान साफ कर लें.

लीवर के लिए फायदेमंद

दूध में हींग मिलाकर पीने से लिवर को काफी फायदा पहुंचता है. इससे लिवर से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं. हींग वाला दूध पीने से बॉडी एक्टिव हो जाती है और कई तरह के लाभ मिलते हैं।

 

पढ़ें :- ‘House Of Himalaya’ स्टोर का भव्य उद्घाटन: प्राकृतिक सौंदर्य और आयुर्वेदिक उत्पादों का संगम

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com