Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. Heart Attack Precautions : स्वास्थ्य से न करें खिलवाड़ क्यों बढ़ रहे साइलेंट हार्ट अटैक….किस तरह की बरतनी चाहिए सावधानी

Heart Attack Precautions : स्वास्थ्य से न करें खिलवाड़ क्यों बढ़ रहे साइलेंट हार्ट अटैक….किस तरह की बरतनी चाहिए सावधानी

By Shahi 

Updated Date

नहीं थम रहा साइलेंट हार्ट अटैक

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी  

आजकल देश में साइलेंट हार्ट अटैक या कर्डियक अरेस्ट से हो रहे मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है….लोगों की डांस करते हुए, बात करते हुए, एक्साइज करते हुए अचानक से मौत हो जा रही है….ये सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है…..हाल ही में एक्टर और निर्देशक सतीष कौशिक का दिल  का दौरा पड़ने से निधन हो गया….एक दिन पहले ही  उन्होंने सोशल मीडिया पर होली को फोटो पोस्ट की थी….यह पहली बार नहीं है कि किसी नामी हस्ती की अचानक आए हार्ट  अटैक या स्ट्रोक से मौत हुई हो….कोमेडियन राजू श्रीवास्तव और गायक केके का निधन भी अचानक पड़े दिल के दौरे से हुआ था….ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर हर दिन हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं…..रिपोर्टस के  मुताबिक पिछले दो महीनों मे हार्ट अटैक से युवाओं के मरने वालो की संख्या लगभग 20 फीसदी बढ़ी है….इसमें 18 से 40 साल के लोग ज्यादा हैं….दिल की बीमारी का एक बहुत बड़ा कारण जीवनशैली और अनहेल्दी डाइट को भी माना जाता है….इसके अलावा धूम्रपान और अल्कोहल का अधिक सेवन भी हार्ट अटैक का कारण बन सकता है….

 

दिल का दौरा पड़ने के कई कारण

दिल का दौरा पड़ने के कारण के कई कारण है…..हार्ट अटैक के खतरों में हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत भी शामिल है… हाई ब्लड प्रेशर रक्त वाहिनियों को नुकसान पहुंचाता है…. इससे अचानक हार्ट अटैक आ सकता है…वहीं इसका कारण हाई कॉलेस्ट्रोल को भी माना जाता है….. शरीर में अच्छा कॉलेस्ट्रोल भी होता है और बुरा कॉलेस्ट्रोल भी. बुरा कॉलेस्ट्रोल वसायुक्त पदार्थ होता है… जो धमनियों में जमने लगता है… जिससे रक्त प्रवाह बाधित होता है.. और शरीर के कई हिस्सों तक रक्त सही तरह से पहुंच नहीं पाता…

पढ़ें :- दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दवा घोटाले के खिलाफ फूटा भाजपा का गुस्सा, ‘आप’ कार्यालय पर किया विशाल प्रदर्शन

 

जरूरत से ज्यादा धुम्रपान हानिकारक

आजकर लोगों को कोई टेंशन हो जाए तो उन्हें लगाता है कि धुम्रपान करने से उनकी परेशानी कम हो जाएगी….लेकिन रोजाना जरूरत से ज्यादा धुम्रपान दिल की सेहत को सीधा प्रभावित करता है… धुम्रपान से धमनियों के अंदर खून का थक्का बन सकता है… जिससे धमनियां ब्लॉक हो सकती हैं और अचानक हार्ट अटैक आ सकता है… वहीं लोग आज के समय  बाहर का खाना खूब पंसद करते हैं…जिससे उनका मोटापा बढ़ जाता है….और यहीं मोटापा हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर्स में मोटापा भी आता है…. इससे धमनियां अवरुद्ध हो सकती हैं और हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है… इस चलते ओबेसिटी के शिकार लोगों में हार्ट अटैक के मामले देखे जा सकते हैं. अगर छाती में दर्द और दिल की धड़कन असामान्य होना हार्ट अटैक के शुरूआती लक्षण माने जाते हैं…अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं …तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए….समय रहते इसका इलाज बहुत जरूरी है….

Advertisement