Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. यात्रा में खललः भीषण बारिश से ट्रेनों के पहिए थमे, 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, रिफंड से रेलवे को 70 लाख से ज्यादा का नुकसान   

यात्रा में खललः भीषण बारिश से ट्रेनों के पहिए थमे, 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, रिफंड से रेलवे को 70 लाख से ज्यादा का नुकसान   

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। लगातार हो रही भीषण बारिश से ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए तो कई निरस्त कर दिए गए हैं। ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पढ़ें :- Gift: PM मोदी 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा का करेंगे दौरा, झारखंड में छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

स्टेशनों पर पैसा रिफंड करने के लिए अलग से काउंटर खोले गए हैं। कई ट्रेनें 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। अंबाला, मुरादाबाद एवं दिल्ली मण्डल के कई सेक्शन पर जलस्तर बढ़ने एवं हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में जलभराव के चलते पांच ट्रेनें शुक्रवार को निरस्त रहीं।

वहीं आठ ट्रेनें 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। जबकि कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। ट्रेन कैंसिल होने से रेलवे को अब तक 70 लाख से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

शनिवार को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 15002 देहरादून मुज़फरपुर एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेंगी।

पढ़ें :- Rail Facility: PM मोदी 31 अगस्त को तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जाने वाले यात्रियों को मिली सौगात

जबकि गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ लालगढ़-अवध आसाम एक्सप्रेस वाया साहिबाबाद, नई दिल्ली, दिल्ली व किशनगंज के रास्ते, 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, दिल्ली, सरायरोहिल्ला नई दिल्ली, साहिबाबाद तथा 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस सब्जी मंडी नई दिल्ली व साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

रविवार को नहीं चलेंगी ये गाड़ियां

15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस,14229 प्रयागराज संगम-देहरादून एक्सप्रेस,14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस

17 जुलाई को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस,15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस,15001 मुज़फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस व 14230 देहरादून-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस।

पढ़ें :- दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, DRM सहित अन्य अफसर पहुंचे
Advertisement