Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः सुल्तानपुर में मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

यूपीः सुल्तानपुर में मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौका देख फरार हो गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

घटना हलियापुर थानाक्षेत्र के आमघाट पुल के पास की है। जहां गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर राहुल विश्वकर्मा अपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाला है। जिसपर हलियापुर पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों को सरेंडर करने को कहा। लेकिन सरेंडर करने के बजाए राहुल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि पुलिस वाले बच गए।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो हिस्ट्रीशीटर राहुल विश्वकर्मा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

वहीं फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश राहुल विश्वकर्मा पर आसपास के जिलों में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement