Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः भाटागांव के पास कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की कार में तोड़फोड़

छत्तीसगढ़ः भाटागांव के पास कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की कार में तोड़फोड़

By Rakesh 

Updated Date

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक कुरूद की ओर से आते हुए भाटागांव ढाबा के पास क्रॉसिंग पार कर रहा था। इसी दौरान अभनपुर की ओर से आ रही एसयुवी कार ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

मृतक की पहचान विनय बंजारे (21) पिता सुरेश बंजारे के रूप में हुई। हादसे की खबर लगते ही गांव के युवक बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंच गए। जहां युवक की मौत से आक्रोशित होकर कार में तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर ही बैठ गए। सूचना मिलते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची।

जिन्हें युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लगभग आधे घंटे बाद मामला शांत होने पर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Advertisement