कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के तनाखार नेशनल हाइवे पर ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।जिसमें बोलेरो सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर
पुलिस ने हादसे का कारण सड़क पर बैठे मवेशियों को बताया है। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर की तरफ से आ रही बोलेरो और कोरबा से अंबिकापुर जा रही ट्रेलर तानाखार के पास टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।साथ ही उसमें सवार दो भाई जो अपने पिता को लेने बिलासपुर जा रहे थे।
दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में बताया गया है कि सड़क के बीच बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में ये दुर्घटना हुई। बोलेरो को काटकर दोनों का शव निकाला गया। कटघोरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।