Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः शामली में ट्रैक्टर मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता, एडीएम को सौंपा ज्ञापन 

यूपीः शामली में ट्रैक्टर मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता, एडीएम को सौंपा ज्ञापन 

By Rakesh 

Updated Date

शामली। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शामली जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। सैकड़ों किसानों का जत्था ट्रैक्टर मार्च के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचा और किसानों की समस्याओं के संबंध में एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

पढ़ें :- UP: बिजली निजीकरण के खिलाफ फूटा गुस्सा, छह दिसंबर को विद्युतकर्मी करेंगे आंदोलन, राज्य कर्मचारी भी देंगे सर्मथन

आलाकमान के आदेशानुसार शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शामली जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। सुबह करीब 9:30 बजे किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामली के पुराने मुजफ्फरनगर बस स्टैंड पर ट्रैक्टरों के साथ इकट्ठा हुए। यहां से किसानों ने जिला अध्यक्ष कालेन्द्र मलिक के नेतृत्व में शामली कलेक्ट्रेट तक ट्रैक्टर मार्च निकाला।

किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल रही मुफ्त

बिजली

कलेक्ट्रेट पर पहुंचे किसानों ने जिले के ADM संतोष कुमार सिंह को किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को सिंचाई की मुफ्त बिजली का वादा किया था जिसकी घोषणा बजट पेश करते हुए भी की गई थी लेकिन अब तक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई है।

पढ़ें :- लखनऊ मेडिकल कॉलेजों में आज इलाज नहीं, सुबह से 24 घंटे की स्ट्राइक जारी, OPD सेवा भी बंद

इसके अलावा निजी नलकूप का कनेक्शन लेने पर 300 मीटर विद्युत लाइन विभाग की ओर से किसान को मिलती है, लेकिन इस प्रक्रिया को लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों में मात्र ₹25 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसानों को और गरीब बनाने का काम किया गया है।

 गन्ने का भाव ₹500 प्रति कुंतल घोषित करने की मांग

गन्ने की खेती पर बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए प्रदेश सरकार ₹500 प्रति कुंतल गन्ने का भाव घोषित करें। ज्ञापन में मिलों पर गन्ना बकाया भुगतान, आवारा पशु पशुओं की समस्या, MSP गारंटी कानून, एनजीटी के नियमों में डील देने एवं फसलों की बुवाई के समय केंद्रों पर पूर्ण मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने संबंधित मांग भी शामिल रही।

Advertisement