Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल में पुलिस भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्श़न, शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

संभल में पुलिस भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्श़न, शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By Rakesh 

Updated Date

संभल। यूपी के संभल जिले में मंगलवार को पुलिस भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री से पूरी परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है। पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने संभल के कस्बा चंदौसी में प्रदर्श़न कर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को ज्ञापन दिया।

पढ़ें :- UP: बिजली निजीकरण के खिलाफ फूटा गुस्सा, छह दिसंबर को विद्युतकर्मी करेंगे आंदोलन, राज्य कर्मचारी भी देंगे सर्मथन

अभ्यर्थी 17 और 18 फरवरी को हुए एग्जाम का पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं। अभ्यर्थी शिवम ने संभल में भी चौबीस घंटे पहले पेपर लीक का दावा किया है।वहीं लखपत सिंह नाम के अभ्यर्थी ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए नकल करने-कराने और भर्ती के लिए रुपए मांगने वालों की पूरी जानकारी होने का दावा किया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने पूरे प्रकरण की जांच का भरोसा दिया है।

Advertisement