Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Hyderabad : तेलंगाना से KCR का जाना और BJP का आना तय, जेपी नड्डा ने कहा- KCR से त्रस्त जनता

Hyderabad : तेलंगाना से KCR का जाना और BJP का आना तय, जेपी नड्डा ने कहा- KCR से त्रस्त जनता

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हैदराबाद/नई दिल्ली, 03 जुलाई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आने वाले वक्त में तेलंगाना से केसीआर का जाना और बीजेपी सरकार का आना तय है।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

वहीं जेपी नड्डा ने रविवार को पार्टी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाग्यनगर में जिस तरीके से अपार जनसमूह अपने प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए आतुर है, ये मुझे इस बात के लिए आश्वस्त करता है कि आने वाले समय में तेलंगाना से केसीआर का जाना तय है और बीजेपी का आना निश्चित है।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

जेपी नड्डा ने कहा कि मैं विधानसभा के चुनाव में यहां चुनाव का प्रभारी था, उस समय का वातावरण और उसके बाद का वातावरण भी मैनें देखा है। जगह-जगह लोग KCR की सरकार से त्रस्त हैं। उनकी सरकार के अनाचार से परेशान हैं और जिस तरह से वो विपक्षी दलों को कुचलने के कुत्सित कोशिश कर रहे हैं, तेलंगाना की जागरूक जनता ने अब तय कर लिया है कि केसीआर को घर बैठाना है और बीजेपी को लाना है। भ्रष्टाचार के मुद्दे का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि केसीआर के भ्रष्टाचार से तेलंगाना की जनता त्रस्त है। तेलंगाना 4 लाख करोड़ के घाटे पर है।

Advertisement