Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. आपको अगर अपने घुंघराले बाल पसंद नहीं है तो इसे पढ़िए

आपको अगर अपने घुंघराले बाल पसंद नहीं है तो इसे पढ़िए

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली   घुंघराले बालों का चलन या फिर फैशन कह सकते है काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। पर जितना सुंदर यह लगता है उतना ही सहेजना आसान नहीं है। घुंघराले बाल आमतौर पर सूखे और भंगुर होते हैं. इसलिए इनका देखभाग करना  मुश्किल होता है। ऐसे में घुंघराले बालों का नियमित रूप से ख्याल रखना पड़ता है। कई लोग घुंघराले बाल का देखभाल नहीं कर पाते हैं तो वे परेशान होकर उन्हें स्ट्रेट करवा लेते हैं लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी घुंघराले बालों का आसानी से देखभाल कर सकती हैं. नीचे बताए गए तरीके आपके बहुत काम आ सकते हैं ।

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

जानें आसान उपाय 

Advertisement