बलिया। यूपी के बलिया जिले में प्रेमिका के सामने प्रेमी ने पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घरवालों से वीडियो कालिंग पर बहस के बाद अपने ही स्कॉर्पियो में प्रेमिका के सामने पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित एडिशनल एसपी व सीओ मौके पर पहुंच गए। एसपी का कहना है कि घटना गुरुवार रात 10:00 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि जमुआ का रहने वाला सोनू नाम का युवक अपने ही स्कॉर्पियो में रक्त रंजित पड़ा है, साथ में एक लड़की भी है, जिसके शरीर पर काफी खून लगा है।
सूचना पर तत्काल पुलिस वहां पहुंची। उसको बचाने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई। लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह जपालीगंज की रहने वाली है। उसकी सोनू से आठ नौ महीने पहले से ताल्लुकात थे। सोनू ने अपनी महिला मित्र को बुलाया था और गाड़ी में बैठकर वार्तालाप कर रहा था।
इसी दौरान उसके घर से वीडियो कॉलिंग आया। वीडियो कॉलिंग के दौरान कुछ बहस हुई और उसी दौरान उसने पिस्टल से गोली मार ली। जिससे उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में उसेके भाई द्वारा तहरीर दी गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।