मऊ। यूपी के मऊ जिले के DM के फॉलोवर ने भूमि विवाद में अधिवक्ता सहित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में अधिवक्ता सहित कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी दिनेश प्रजापति जिलाधिकारी के आवास पर खाना बनाता है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
हमले से अधिवक्ता योगेंद्र प्रजापति की हालत गंभीर है। जिलाधिकारी के फॉलोवर पर डीएम के नाम पर आए दिन लोगो को धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। घायल अधिवक्ता जिलाधिकारी से कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना दक्षिण टोला थाने के अस्तुपुरा इलाके की है।