रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में सुसाइड नोट लिखकर नगर पालिका के रिटायर्ड बाबू की बेटी दुधमुंहे बच्चे के साथ लापता हो गई है। घटना से परिजन परेशान हो गए हैं। दो दिन पूर्व घर से सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने की बात कहकर घर से महिला निकली थी। लेकिन अभी तक पता न चलने पर परिजनों में उदासी फैल गई है।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
महिला ने अपने पति व उनके दोस्तों का सुसाइड नोट में जिक्र किया था। पीड़िता नूपुर श्रीवास्तव ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पति व उसके दोस्तों से वह काफी परेशान हो गई है।
72 घण्टे बाद भी पीड़िता व उसके दुधमुंहे बच्चे का सुराग न लग पाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। तीन पेज का सुसाइड नोट लिख कर बाजार जाने की बात कह कर अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर नूपुर श्रीवास्तव लापता है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर की है।