सोनभद्र। जिले के अनुदेशकों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और नियमित करने की मांग की। प्रदर्शन परिषदीय अनुदेशक कल्याण संगठन बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया था। संगठन जिलाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 27555 अनुदेशकों की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया है।
पढ़ें :- UP: बिजली निजीकरण के खिलाफ फूटा गुस्सा, छह दिसंबर को विद्युतकर्मी करेंगे आंदोलन, राज्य कर्मचारी भी देंगे सर्मथन
वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के अनुसार अनुदेशकों को नियमित करने की मांग की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महिला अनुदेशकों का अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। बाल्य देखरेख अवकाश (सीसीएल) में महिला अनुदेशकों के साथ मानवीय भेदभाव समाप्त किया जाए।
इस अवकाश से महिला अनुदेशकों को भी लाभान्वित किया जाए। अनुदेशकों ने आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा (ईपीएफ) की गारंटी दिए जाने की मांग की। इस मौके पर काफी अनुदेशक मौजूद रहें।