दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। दोनों टीमें इस सीजन में दो-दो मैच खेल चुकी हैं। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी और पंजाब वापस जीत की पटरी पर उतरना चाहेगी।
Updated Date
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला।दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। दोनों टीमें इस सीजन में दो-दो मैच खेल चुकी हैं। CSK ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। तुशार देशपांडे की जगह क्रिस जॉर्डन की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, वहीं पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं, पंजाब के लिए जितेश वर्मा और वैभव अरोड़ा डेब्यू करेंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार मिली है। टूर्नामेंट के शुुरुआती मैच में केकेआर से हारने के बाद आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से भी पराजय झेलनी पड़ी। IPL के इतिहास में यह पहली बार है जब चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने शुरुआती दो मैचों में हार मिली है। वही, पंजाब किंग्स ने RCB के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीती और KKR के सामने दूसरे मैच में वह जीत नहीं सके। दोनों ही टीमें जीत की तलाश में उतरना चाहेगी, चेन्नई को अपनी इस सीजन की पहली जीत की तलाश रहेगी और वही पंजाब वापस जीत की पटरी पर उतरना चाहेगी।
दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
• कुल मैच- 25
• चेन्नई जीती- 15
• पंजाब जीती- 10
दोनों टीमो का प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स (PBKS): मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (WK), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (WK), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी