नई दिल्ली। हर दिन लोग खुद को साफ रखने के लिए नहाते हैं। नहाते समय लोग साबुन का इस्तेमाल जरूर करते हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि साबुन आपके लिए कितना नुकसानदायक है या फिर लाभदायक है। अगर साबुन नुकसानदायक है तो क्या हमें इसका उपयोग करना चाहिए या नहीं? तो चलिए आज इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाशेंगे।
पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने
कितना फायदेमंद ?
एक रिसर्च की मानें तो साबुन हमारे स्किन से डेड टिश्यू बैक्टीरिया और फंगस को साफ करने में काफी सहायता करता है। इससे ना तो हमारे स्किन पर कोई इंफेक्शन होता है और ना ही बदबू शरीर से आती है। साबुन से हमारी त्वचा पर जो भी धूल जमी होती है उसे पूरी तरीके से हटा देता है। इसके अलावा जो डेड स्किन होती है वह भी हट जाती है। कुल मिलाकर साबुन फायदेमंद है।
हर रोज साबुन से नहाने के फायदे
- साबुन त्वचा की सफाई करता है। आपके चेहरे पर या शरीर पर यह मेकअप तो हटाता ही है इसी के साथ-साथ कीटाणुओं से भी दूर रखता है।
- अगर आप एक ढंग का साबुन इस्तेमाल कर रहे है तो ना सिर्फ यह आपके स्किन को ठीक रखता है बल्कि मॉइस्चराइज भी करता है।
- सबसे अहम बात तो यह है कि आपके त्वचा की जो झाइयां है, उसे भी कम करता है।
- अगर आप साबुन से नहाते हैं तो आपके शरीर से बदबू भी नहीं आएगी ।
- कोशिश करें कि आप रोजाना साबुन का इस्तेमाल ना करें। इससे जो आपके शरीर में नैचुरल ऑयल होता है वह यह साबुन खत्म कर देता है।