Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. साबुन से नहाना आपके लिए खतरनाक है ? जानें पूरी बात

साबुन से नहाना आपके लिए खतरनाक है ? जानें पूरी बात

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्लीहर दिन लोग खुद को साफ रखने के लिए नहाते हैं। नहाते समय लोग साबुन का इस्तेमाल जरूर करते हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि साबुन आपके लिए कितना नुकसानदायक है या फिर लाभदायक है। अगर साबुन नुकसानदायक है तो क्या हमें इसका उपयोग करना चाहिए या नहीं? तो चलिए आज इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाशेंगे।

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

कितना फायदेमंद  ?

एक रिसर्च की मानें तो साबुन हमारे स्किन से डेड टिश्यू बैक्टीरिया और फंगस को साफ करने में काफी सहायता करता है। इससे ना तो हमारे स्किन पर कोई इंफेक्शन होता है और ना ही बदबू शरीर से आती है। साबुन से हमारी त्वचा पर जो भी धूल जमी होती है उसे पूरी तरीके से हटा देता है। इसके अलावा जो डेड स्किन होती है वह भी हट जाती है। कुल मिलाकर साबुन फायदेमंद है।

हर रोज साबुन से नहाने के फायदे

 

पढ़ें :- इस तरीके से करें किसमिश का सेवन मिलेगा फायदा
Advertisement