बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह को भारी कैश के साथ पकड़ा गया है. इनकम टैक्स और ईडी की टीम छानबीन के लिए वहां पर पहुंची है नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई हैं.जानकारी के अनुसार जेडीयू एमएलसी दिल्ली से पटना वापस लौट रहे थे.बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स को किसी गुप्त सूत्र से सुचना मिली थी कि दिनेश सिंह दिल्ली से भारी मात्रा में कैश लेकर पटना उतर रहे हैं. ऐसे में उनके सामान की तालाशी के लिए रोक लिया गया था. बताया जा रहा है कि दिनेश सिंह के पास इतनी कैश मिली कि जांच एजेंसियों को नोट गिनने की मशीन मंगाना पड़ी.इनकम टैक्स अधिकारी के मुताबिक उनके पास से 30 लाख रूपये बरामद हुए हैं.
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
दिनेश सिंह के परिजनों ने उनके पटना एयरपोर्ट पर रोके जाने की किसी घटना से इंकार किया है. उन्होंने पुष्टि की कि एमएलसी पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास के लिए निकल गए हैं. वहीं पटना के एसएसपी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मामला सीआईएसएफ का है.दिनेश सिंह सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से विधान परिषद के सदस्य हैं बता दें कि दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उनकी पत्नी एलजेपी की टिकट पर सांसद बनी हैं जिनका नाम बिना सिंह है.