Jharkhand News:झारखंड में अवैध खनन मामले में ED ने अपनी तफ्तीश के दौरान मिले महत्वपूर्ण सबूतों के आधार पर सुनील यादव और दाहू यादव के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करवाया है,बाहुबली दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ ये ED की बड़ी कार्यवाही है,ये दोनों आरोपी गुंडागर्दी और पैसे के दम पर अवैध खनन करवाते है,झारखंड के साहेबगंज सहित कई अन्य जगहो पर इनके अवैध खनन होते है,गुरुवार को ED ने इनके दो साथियों(चंदन यादव और सूरज पंडित)को हिरासत में लिया है,ये दोनों बाहुबली(दाहू यादव और सुनील यादव )अभी फरार है,पिछले कई महीनो से केंद्रीय जांच एजेंसी इनकी तलाश कर रही है
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
आखिर में ईडी के अधिकारियों ने रांची स्थित विशेष अदालत में दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अपील दायर की. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष अदालत ने 22 अक्टूबर को ईडी के आवेदन को स्वीकार करते हुए दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ एनबीडब्ल्यू यानी नाॅन बेलेबल वारंट जारी कर दिया. दाहू यादव और सुनील यादव साहेबगंज के रहने वाले हैं. पिछले कई सालों से इस इलाके में अवैध खनन से जुड़े मामलों में इनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों को साहेबगंज इलाके में बाहुबली और दबंग के तौर पर जाना जाता है. डर के मारे कोई भी इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है. क्योंकिदोनों के पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के साथ बेहद करीबी कारोबारी संबंध हैं.
पंकज मिश्रा झारखंड के राजनीतिक गलियारों और नौकरशाही में मजबूत पकड़ रखने वाले नेता हैं. इसी वजह से सरकारी अधिकारी हों या आम जनता, सभी इनसे डरकर रहने के लिए मजबूर हैं. लोग अवैध खनन के प्रति मौन स्वीकृति बना लेने में ही अपनी भलाई समझते हैं. ईडी के मुताबिक पंकज मिश्रा के इशारे पर दाहू यादव, बच्चू यादव और सुनील यादव साहेबगंज में टेंडर मैनेज करते हैं और सरकारी बाबुओं को डराने का काम करते हैं. सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को डरा धमकाकर अपने चहेतों को टेंडर दिलाने और इलाके में वर्चस्व कायम करने का काम ये आरोपी करते हैं. साहेबगंज झारखंड का एक बेहद महत्वपूर्ण जिला है. केन्द्र सरकार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर यहां काम चल रहा है. इस इलाके में डर और खौफ का माहौल बनाकर दाहू यादव और बच्चू यादव द्वारा अवैध खनन को अंजाम दिया जाता है.