रांची, 10 मई 2022। Supriyo Bhattacharya Press Conference : झारखंड में जेएमएम भाजपा के खिलाफ उतर आई है। जेएमएम के कोर कमिटी सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता कर भाजपा के नेताओं को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इस वार्ता में कहा कि जब से ईडी द्वारा मनरेगा घोटाले की जांच शुरू की गई है तब से बाबूलाल मरांडी व रघुवर दास गायब हो गये हैं। उनसे किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं हो पा रहा है यदि वह कहीं भी हों तो सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी लोकेशन शेयर करें, ताकि कोई चिंतित न हो।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही समय के बाद खबर आई कि उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। यदि दल बदल मामले में विधानसभा स्पीकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है तो ऐसे में बाबूलाल मरांडी को उनका समर्थन करना चाहिए, लेकिन वह तो कोर्ट पर ही सवाल उठाने लगे हैं।
पहले भी हुई है विधायकों पर कार्रवाई
प्रेसवार्ता के दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड विधानसभा सदस्या नियामवील वर्ष 2006 के मुताबिक साल 2009 में करीब 11 विधायकों की सदस्यता को अमान्य करार दिया गया था। वर्ष 2014 में चुनाव के बाद झारखंड विकास मोर्चा के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे, तब बाबूलाल मरांडी कुछ अलग दलील देते थे, लेकिन आज दल बदल की राजनीति के लिए उनका नजरिया व दलीलें बदल गई है।
इससे पहले भी सुप्रियो भट्टाचार्य भाजपा को कर चुके हैं चैलेंज
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
रविवार को सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को चैलेंज करते हुए कहा था कि यदि 28 महीनों के कार्यकाल में सरकार की कोई वित्तीय अनिमितता है तो भाजपा उसे उजागर करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का कार्य कर रही है। क्योंकि वर्तमान सरकार का कानूनी तौर पर कुछ बिगाड़ा नहीं जा सकता।