युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जहां कुल 26 पदों पर भर्तियां होंगी।
Updated Date
नई दिल्ली। युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जहां कुल 26 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र और दस्तावेज डाक के माध्यम से अप्लाई कर सकते है।
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने बहाली को लेकर अधिसूचना जारी की है। जिसमें 26 लॉ क्लर्क के पद पर भर्तियां की जाएंगी। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है।
आवेदन के लिए योग्य अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट के बाद पांच साल की लॉ कोर्स (नियमित) या फिर तीन साल की लॉ डिग्री होनी चाहिए। आयु कम से कम 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन अभियान में पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को जरूरी दस्तावेजों के साथ ही रजिस्ट्रार (भर्ती), आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, अमरावती, नेलापाडु, गुंटूर जिला, आंध्र प्रदेश – 522238 के पते पर भेजना होगा।