नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को खाप का समर्थन मिलने से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। पहलवानों ने वृजभूषण के इस्तीफे और गिरफ्तारी का दबाव बना दिया है। पहलवानों ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।
पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार
किसान नेता राकेश टिकैत ने भी रविवार (सात मई) को धरनास्थल पर पहुंचकर सरकार पर दबाव वनाते हुए बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की है। महापंचायत को देखते हुए हरियाणा से सटी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बहादुरगढ़ में दिल्ली से लगती पांच सीमा पर नाके लगाए गए हैं। किसी भी संदिग्ध वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। रविवार को खाप के हजारों प्रतिनिधि यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश से जंतर-मंतर पर पहुंचे।
आंदोलन के लिए 31 सदस्यीय कमेटी बनाई
महम (रोहतक) चौबीसी सर्वखाप पंचायत के आह्वान पर बृजभूषण प्रकरण को लेकर महम में हरियाणा की विभिन्न खाप पंचायतों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता महम चौबीसी के प्रधान मेहर सिंह नंबरदार ने की। प्रधान के कार्यालय में आयोजित बैठक में लगभग 65 खाप प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। पंचायत में दिल्ली में धरनारत खिलाड़ियों का समर्थन करने का निर्णय लेते हुए रविवार को जंतर-मंतर पर पहुंचने का फैसला लिया गया। वहीं आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 31 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया।
पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बड़े दांव और दिलचस्प मुकाबले
बैठक में सुरेश कोथ सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि हमारी बेटियों को बाल पकड़ कर खींचा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इन बेटियों को अपने परिवार की बेटियां बताया था। उसके बावजूद भी उनको न्याय नहीं दिया जा रहा।
खापों के प्रतिनिधि जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरनारत खिलाड़ियों के हकों की आवाज को बुलंद करेंगे। जिन बेटियों ने देश का मान बढ़ाया उनकी बात को सुना जाना चाहिए। महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत के मुख्य सचिव रामफल राठी ने कहा कि महिला पहलवानों के समर्थन में खापों के साथ किसान और सामाजिक संगठन एकजुट हैं।
यह बेटियों के मान सम्मान की बात है
खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली विनेश फोगाट, कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक व अन्य महिला खिलाड़ियों ने फेडरेशन अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
खाप प्रतिनिधियों ने चेताया कि सरकार खिलाड़ियों की मांगों को मानते हुए ब्रजभूषण को तुरंत गिरफ्तार करे, अन्यथा खापों के कठोर फैसले का सामना करने के लिए तैयार रहे।
इस दौरान मा.रामफल राठी, कृष्ण बडाली, सैमाण तपा प्रधान हुकम सिंह, मोखरा तपा प्रधान रामकिशन मलिक, निंदाना तपा प्रधान सरजू राठी, बलवान नंबरदार लाखनमाजरा, मुंढाल तपा से दयानंद, बहलबा तपा से बलजीत राठी, महम तपा से महाबीर सिंह व संदीप नहरा के अलावा कंडेला खाप, धनखड़ खाप, फौगाट खाप, सांगवान खाप, हुड्डा खाप, सतरोल खाप, कादयान खाप, दहिया खाप, पंचगामा, अठगामा बहुअकबरपुर, सतगामा, डाडन खाप,राखी बारहा, जाटू खाप, नहरा खाप, सिवाच खाप, सतगामा खाप, कुंडू खाप, सहित विभिन्न खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पहलवानों को समर्थन : किसान आठ मई को करेंगे दिल्ली कूच
सोनीपत। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनारत पहलवानों के समर्थन में खुलकर आए किसानों ने आठ मई को दल-बल सहित दिल्ली कूच की घोषणा की है। संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) ने देशभर के किसानों के साथ ऑनलाइन बैठक कर व खरखौदा में पंचायत कर निर्णय लिया है कि किसान दिल्ली के लिए कूच करने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली के घेराव की रणनीति भी बनाएंगे।
पढ़ें :- वार्षिक खेल समीक्षा 2024 : भारत ने शतरंज में रचा इतिहास, फिडे शतरंज ओलिंपियाड में दोहरा स्वर्ण और गुकेश बनें विश्व शतरंज चैंपियन
पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने भी किसानों का साथ देने की घोषणा की। खरखौदा के पिपली में शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) टोल के पास संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) के नेतृत्व में किसानों की पंचायत व बाद में ऑनलाइन बैठक की गई। जिसमें किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों ने निर्णय लिया है कि वह आठ मई को जंतर-मंतर के लिए कूच करेंगे।