Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मुरादाबाद में अपहृत बच्चे को 24 घंटे में किया बरामद, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, गिरफ्तार

यूपीः मुरादाबाद में अपहृत बच्चे को 24 घंटे में किया बरामद, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

मुरादाबाद यूपी के मुरादाबाद के मझौला थाना इलाके से शनिवार देर शाम अपहरण किए गए 7 साल के बच्चे को मुठभेड़ के दौरान सकुशल बरामद किया गया। शनिवार शाम बुद्धिविहार के सेक्टर 9 में घर के बाहर खेल रहे 7 साल के वैदिक गुप्ता का बदमाशों ने कार से आकर अपहरण कर लिया था।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कई टीमें बना कर रातभर अभियान चलाया। रविवार सुबह पुलिस टीम ने बिलारी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान बच्चे को मुक्त करा दिया। बच्चे का अपहरण करने वाले दो बदमाशों अंकुश शर्मा और शशांक मेहता को मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी।

बदमाशों ने मांगी थी 40 लाख की फिरौती, पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बदमाशों ने 40 लाख की फिरौती मांगने के लिए 7 साल के वैदिक गुप्ता का उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया था। जिसे रविवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान थाना बिलारी इलाके से सकुशल बरामद किया गया है। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement