मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले में 50 हजार की घूस लेते श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती रंगे हाथों धरा गया। विजिलेंस टीम का श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कॉलर पकड़ कर खींचकर ले जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
विजिलेंस की बरेली यूनिट ने ऑफिस से रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मुरादाबाद जिला पंचायत परिसर स्थित श्रम विभाग ऑफिस में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती का कार्यालय है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जनपद के एक पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया था। खामियां मिलने पर रिपोर्ट बनाकर आपत्तियां लगाई थी।
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप पर लगी आपत्तियों को खत्म करने के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने पंप स्वामी से 50 हजार मांगे थे। मुरादाबाद के डीएम मानवेन्द्र सिंह ने भी मामले की पुष्टि की है।