Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः ई स्वनिधि योजना के तहत 11 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरित

यूपीः ई स्वनिधि योजना के तहत 11 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरित

By Rakesh 

Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने गुरुवार को ई स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में ‘पीएम स्वनिधि’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह ऋण योजना’ अंतर्गत 11 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया।

पढ़ें :- महाराजगंज में युवक ने लोहे की रॉड से मारकर ले ली अधेड़ की जान

पीएम स्वनिधि योजना में प्रदेश में 2 लाख से अधिक वेंडर्स को लोन दिया गया है। वेंडर्स को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ें, इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर की सीमा दीक्षित, सुनील तिवारी गोरखपुर, शिवम निषाद रायबरेली, अमेठी की आलिया, कन्नौज के अजीत कुमार और जय भोले व महिला स्वयं सहायता समूह को भी लोन का चेक वितरित किया।

इस मौके पर नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि भारत स्वर्ण काल में जी रहा है। मोदी-योगी देश की प्रगति के लिए प्रयास कर रहे हैं। भारतीयों के प्रति विश्व में धारणा बदली है।

Advertisement