Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मध्यप्रेदश के मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, हादसे में 3 की मौत, कई घायल

मध्यप्रेदश के मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, हादसे में 3 की मौत, कई घायल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बड़ी हादसा होने की खबर है. चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने बताया कि गुरुवार को बनमोर थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 घायल हुए हैं. जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में यह हादसा हुआ है वह अवैध रुप से चल रही थी. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

यह भयानक एक्सीडेंट मुरैना जिले के बानमोर कस्बे के बास जैतपुर गांव में गुरूवार दोपहर हुआ है. जिस वक्त यह हदासा हुआ उस दौरान मजदूर इस अवैध फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम कर रहे थे. तभी अचानक पटाखे से ब्लास्ट हो गया और वहीं गोदाम वाली ये बिल्डिंग पूरी तरह जमींदोज हो गई. जिसके चलते उसके मलबे में कई लोग में दब गए.

हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी और इलाके के थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह अपनी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने तुरंत घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.जांच में सामने आया है कि जिस इमारत में यह धमाका हुआ है, उसका निमार्ण कार्य चल रहा था. जिसके चलते कई मजदूर वहां पर काम कर रहे थे. बिल्डिंग के नीचे फ्लोर पर पटाखे बन रहे थे. इसी दौरान अचानक धमाका हुआ और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया .

Advertisement