निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जो संस्थाएं सेवा भाव से आगे बढ़ती हैं उनको किसी भी प्रकार की राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक परिस्थितियां प्रभावित नहीं कर पातीं। ऐसी संस्थाओं का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा, समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देना ही होता है। महावीर इंटरनेशनल का 50 वर्षों का यह सफर अपने आप में एक अद्वितीय उपलब्धि है।
Updated Date
नई दिल्ली। निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जो संस्थाएं सेवा भाव से आगे बढ़ती हैं, उनको किसी भी प्रकार की राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक परिस्थितियां प्रभावित नहीं कर पातीं। ऐसी संस्थाओं का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा, समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देना ही होता है। महावीर इंटरनेशनल का 50 वर्षों का यह सफर अपने आप में एक अद्वितीय उपलब्धि है।
उन्होंने संस्था की सेवा गतिविधियों एवं संगठन संरचना से प्रभावित होकर संस्था से जुड़ने का प्रस्ताव रखा। श्री कोविंद महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती शुभारंभ पर 7 जुलाई को मानेकशॉ सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन ने संस्था की लेपल पिन लगाकर श्री कोविंद जी को सदस्यता प्रदान की।
समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रेसिडेंट इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन एवं मेंबर सेंट्रल पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड, भारत सरकार तथा डॉ. बलराम भार्गव, डायरेक्टर जनरल (से.नि) ICMR थे। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के मीडिया एवं पब्लिसिटी निदेशक वीर समदरिया फतेह चंद भी मौजूद थे।
महावीर इंटरनेशनल वर्चुअल सेंटर-मिसरी एवं स्वर्ण जयंती ‘Logo’ का भी लोकार्पण
दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रार्थना के बाद स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर केक का प्रस्तुतीकरण, महावीर इंटरनेशनल वर्चुअल सेंटर-मिसरी एवं स्वर्ण जयंती ‘Logo’ का लोकार्पण कर शुभारंभ किया। अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन ने कार्यक्रम की थीम और विज़न साझा किया।
निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गरिमामय उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल तथा डॉ. बलराम भार्गव ने संस्था द्वारा प्रकाशित एवं वीर सपन कुमार वर्धन द्वारा रचित बुक “The essence within decoding the purpose of existence का विमोचन किया। विशिष्ट अतिथियों द्वारा जयपुर फुट (बीएमवीएसएस), श्रीमती अनिला कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, जयपुर, अमोद कुमार कांथ, संस्थापक महासचिव “प्रयास जेएसी सोसायटी” एवं देवेन्द्र गुप्ता, संस्थापक लाडली फाउंडेशन को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पहले सत्र में संस्था के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर रणजीत सिंह कुमट, आईएएस (से.नि), वीर शांति लाल कवाड़, वीर विजय सिंह बापना एवं वीर शांति कुमार जैन, आईपीएस (से.नि) मंचासीन रहे।
समारोह का तृतीय सत्रः ‘भारत के सामाजिक क्षेत्र में एनजीओ के भविष्य’ पर हुई चर्चा
समारोह के तृतीय सत्र में “भारत के सामाजिक क्षेत्र में एनजीओ के भविष्य” पर दो चरणों में पैनल चर्चा हुई। इन पैनल चर्चा में राजेश तिवारी, महानिदेशक भारतीय सीएसआर केंद्र, अमोद कुमार कांथ, प्रयास जेएसी सोसाइटी के संस्थापक महासचिव, उदय शंकर सिंह, सीईओ, विश्व युवक केंद्र, सुदर्शन सुचि, सीईओ, बाल रक्षा भारत, अनुपमा दत्ता, प्रमुख नीति अनुसंधान और वकालत, हेल्पेज इंडिया, डॉ. हरीश वशिष्ठ, ईडी, क्रेडिबिलिटी एलायंस, सीए अंजनी के. शर्मा, सह-संस्थापक और निदेशक सागा, हर्ष जेटली, सीईओ, वाणी, देवेंद्र गुप्ता, संस्थापक, लाडली फाउंडेशन ने इस चर्चा में सहभागिता की।
कार्यक्रम के समारोह गौरव के रूप में महेंद्र सिंघी, डायरेक्टर व एडवाइजर, डालमिया सीमेंट भारत लि. उपस्थित रहे। लंच के बाद अंतिम सत्र में संस्था के महावीर इंटरनेशनल डायमंड पैट्रन फेलो एवं महावीर इंटरनेशनल गोल्ड फेलो सदस्यों का सम्मान किया गया। आनंद के पल हमारे संग सन-2150 पर्यावरण संरक्षण पर शॉर्ट प्ले का मंचन अनिल शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। अंत में अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सुधीर जैन द्वारा आभार प्रकट किया गया।