Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः दल्ली प्लांट में बड़ा हादसा, धरासाई होकर गिरा कन्वेयर बेल्ट, उत्पादन बंद

छत्तीसगढ़ः दल्ली प्लांट में बड़ा हादसा, धरासाई होकर गिरा कन्वेयर बेल्ट, उत्पादन बंद

By Rakesh 

Updated Date

बालोद। जिले के दल्ली प्लांट में बड़ी दुर्घटना सामने आई है रेल्वे पटरी के ऊपर से जाने वाला कन्वेयर बेल्ट 16 – 17 धराशायी होकर गिर गया। उक्त घटना में कोई जान-माल के हानि नहीं होने की सूचना मिली है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

दल्ली प्लांट का उत्पादन पूर्ण रूप से बंद हो चुका है। घटना का कारण लंबे समय से अत्यधिक जर्जर एवं स्पीलेज मटेरियल का अधिक भार होना बताया जा रहा है। प्रबंधन की उदासीनता के कारण कन्वेयर बेल्ट के आजू-बाजू में , स्पिलेज मटेरियल का जमाव अत्यधिक हो गया था, जिसे लंबे समय से साफ नहीं किया जा रहा था।

जिसकी वजह से पुराने और जर्जर हो चुके प्लांट ऊपर कई टन माल जमा होने के कारण आप गुरुवार को प्लांट का यह यह हिस्सा टूटकर गिर गया। नीचे मालगाड़ी रखा हुआ था। वहां भी ब्लास्ट की आवाज ने सबको चौंका दिया।

Advertisement