Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शामलीः फैक्ट्री में बड़ा हादसा, धमाके के साथ टैंक फटने से 3 मजदूर झुलसे

शामलीः फैक्ट्री में बड़ा हादसा, धमाके के साथ टैंक फटने से 3 मजदूर झुलसे

By Rakesh 

Updated Date

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शनिवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री इंटरप्राइजेज में पुराना टायर गलाने के प्लांट में टैंक फट जाने से काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि प्लांट में भीषण आग लग गई।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

आग बुझाने के प्रयास में फैक्ट्री मालिक भी आंशिक रूप से झुलस गया। देर रात तक घंटों मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। हादसे मे गंभीर मजदूरों को मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

घटना जनपद शामली की है। जहां पर शहर के मोहल्ला शिवगंज मंडी निवासी गौरव गोयल की कैराना रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में मैसर्स श्री इंटरप्राइजेज के नाम से पुराने टायरों और बैटरियों को गलाकर लोहा व तेल निकालने की फैक्ट्री है। शनिवार शाम फैक्ट्री के तेल निकासी प्लांट में आधा दर्जन से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे।

टायरों को गलाने के लिए लगाए गए प्लांट का टैंक तेज धमाके साथ फटा

तभी अचानक फैक्ट्री में टायरों को गलाने के लिए लगाए गए प्लांट का टैंक तेज धमाके साथ फट गया, जिससे उसके जलते हुए तेल की चपेट में आने से वहां कार्य कर रहे अंकित निवासी ऐरटी,  महेश और रामचंद्र निवासीगण ग्राम कंडेला सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ जिले के तमाम और अधिकारी इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। एहतियात के तौर पर पूरे फैक्ट्री का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह ने बताया कि शाम के समय लगभग 5 से 5:30 बजे फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। विस्फोट की सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस के अन्य अधिकारी वहां पर पहुंचे।

आग पर पूर्णतया काबू पा लिया गया है। तीन झुलसे लोगों में एक शामली के ही गांव ऐरटी का रहने वाला है और दो अन्य व्यक्ति यूपी के बलिया जिले के रहने वाले हैं।

Advertisement