कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल जाने के मामले में पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी मंत्री ने विवादास्पद बयान दिया है।
Updated Date
इस्लामाबाद, 09 फरवरी। भारत के किसी भी घरेलू मसले में रोटी सेंकने से पाकिस्तान बाज नहीं आता है। अब कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल जाने के मामले में पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी मंत्री ने विवादास्पद बयान दिया है। फवाद के अलावा नोबेल पुरस्कार विजेता मालाला यूसुफजई ने भी हिजाब को लेकर चल रहे विवाद को भयावह करार दिया है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि भारत में जो कुछ हो रहा है, वह डरावना है। फवाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि अस्थिर नेतृत्व में भारतीय समाज तेजी से पतन की ओर बढ़ रहा है। किसी भी अन्य ड्रेस की तरह हिजाब पहनना भी व्यक्तिगत पसंद का मामला है। नागरिकों को स्वतंत्र रूप से अपने फैसले लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए।
What’s going on in #ModiEndia is terrifying, Indian Society is declining with super speed under unstable leadership. Wearing #Hujab is a personal choice just as any other dress citizens must be given free choice #AllahHuAkbar
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 8, 2022
पाकिस्तानी मंत्री का यह बयान उस समय आया है, जब पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी इस मसले पर अपनी राय जाहिर की है। मलाला ने ट्वीट कर कहा कि हिजाब पहनने वाली लड़कियों को स्कूलों में प्रवेश करने से रोकना भयावह है। कालेज हमें हिजाब और पढ़ाई में से किसी एक को चुनने पर जोर दे रहे हैं। महिलाओं के कम या ज्यादा कपड़े पहनने पर आपत्तियों की घटनाएं बढ़ रही हैं। भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर रखना बंद करना चाहिए।
“College is forcing us to choose between studies and the hijab”.
Refusing to let girls go to school in their hijabs is horrifying. Objectification of women persists — for wearing less or more. Indian leaders must stop the marginalisation of Muslim women. https://t.co/UGfuLWAR8I
— Malala (@Malala) February 8, 2022