1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः भारी बारिश से कोटद्वार में मालन पुल टूटा, एक बार फिर जलमग्न हुआ हरिद्वार, कुमाऊं में 72 सड़कें बंद

उत्तराखंडः भारी बारिश से कोटद्वार में मालन पुल टूटा, एक बार फिर जलमग्न हुआ हरिद्वार, कुमाऊं में 72 सड़कें बंद

भारी बारिश के चलते कोटद्वार भाबर मार्ग पर बना मालन पुल अचानक टूट गया। जिसके चलते दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। साथ ही भारबर क्षेत्र का कई गांवों से संपर्क टूट गया है।

By Rajni 

Updated Date

कोटद्वार। भारी बारिश के चलते कोटद्वार भाबर मार्ग पर बना मालन पुल अचानक टूट गया। जिसके चलते दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। साथ ही भारबर क्षेत्र का कई गांवों से संपर्क टूट गया है। इस दौरान दो लोग नदी में गिर गए। पुल ढहने से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

पुल टूटने से 50 हजार की आबादी का संपर्क टूटा

सूचना मिलते ही एसडीएम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे।  भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। पुल टूटने से 50 हजार की आबादी का संपर्क टूट गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को फिर आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों से प्रदेशभर में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के सचिवों को जानकारी ली और आगे का प्लान जाना। सीएम ने आपदा सचिव को इस दौरान हरिद्वार जिले का दौरा करने के निर्देश भी दिए। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन से हो रही बारिश गुरुवार को भी जारी रही।

पिछले 24 घंटों में हरिद्वार में 220 mm बारिश हुई

पढ़ें :- Investment के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा, आप भी हो जाए सतर्क

पिछले 24 घंटों में हरिद्वार में 220 mm बारिश हुई है। भीषण बारिश से धर्मनगरी के हालात लगातार बदतर बने हुए हैं।  जहां रानीपुर मोड़ पर एक बार फिर जलभराव हुए तो तेज बारिश से मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी से मलबा बह कर रेलवे लाइन पर आ गया।

जिससे देहरादून की ओर जाने और देहरादून से हरिद्वार की ओर आने वाली रेलगाड़ियां बाधित रहीं। वहीं लक्सर क्षेत्र में सोनाली नदी का बंधा टूटने से लक्सर रेलवे स्टेशन के ट्रैक प

र भी पानी भर गया। जिस कारण लक्सर की ओर से भी ट्रेनों का आवागमन बंद है।

कुमाऊं में आम जनजीवन अस्तव्यस्त

कुमाऊं में लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया हैं। जगह-जगह पर लैंडस्लाइड भी हो रहा है। ऐसे में प्रशासन सभी से अलर्ट रहने की अपील कर रहा है। हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि तीन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

पढ़ें :- उत्तराखंड में नए मंत्रिमंडल की चर्चा, पुराने मंत्रियोंं पर मंडराता संकट

कुमाऊं की 72 सड़के बंद हैं। नैनीताल जिले में 27, पिथौरागढ़ 22 और अल्मोड़ा में 11 सड़कें  बंद हैं। जिसमें से अधिकतर सड़क पीएमजीएसवाई द्वारा संचालित होती हैं, जिनमें से कई सड़कें गुरुवार को खुल जाएंगी। कई सड़कें अलग-अलग तारीखों में खोली जाएंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com