नई दिल्ली, 30 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को मणिपुर विधानसभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी ने तीन महिला उम्मीदवारों और चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को टिकट दिया है। मुख्यमंत्री एन विरेन सिंह अपनी परंपरागत सीट हिंगांग से लड़ेंगे।
पढ़ें :- "Bihar Election 2025: पटना में RJD कार्यालय में हुई महागठबंधन नेताओं की अहम बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन"
भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेन्द्र यादव स्पष्ट कर चुके हैं कि पार्टी चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने विश्वास जताया है कि पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा संसदीय बोर्ड ने तय किया है कि भाजपा मणिपुर में सभी 60 सीटों पर पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी।
मणिपुर के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि मणिपुर में हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है। हम दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
Bharatiya Janta Party’s Central Election Committee has granted approval to the following candidate names for Manipur Vidhan Sabha Election 2022.@BJP4India @narendramodi @JPNadda @byadavbjp @sambitswaraj @NBirenSingh @AShardaDevi pic.twitter.com/QNJNUHCmaG
— BJP Manipur (@BJP4Manipur) January 30, 2022
पढ़ें :- Gujarat CM Oath ceremony: भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली, PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री समेत कई बड़े नेता मौजूद
मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होना है। नतीजे 10 मार्च को आयेंगे। भाजपा ने पिछली बार नगालैंड पीपुल फ्रंट और नेशनल पीयूप्लस पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। उसे 21 सीटें मिलीं थी जो बाद में अन्य नेताओं के पार्टी में शामिल होने से 30 हो गई थीं।