Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 24 को शादी और 30 को होगा राघव और परिणीति का रिसेप्शन

24 को शादी और 30 को होगा राघव और परिणीति का रिसेप्शन

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। AAP सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी  की डेट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। शादी की तारीख को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही थी।लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है।

पढ़ें :- Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ से लेकर देश तक गूंजा ‘वंदे मातरम्’

राघव और परिणीति के रिसेप्शन कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसमें 30 सितम्बर को रिसेप्शेन का तारीख तय की गई है।30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज होटल में कपल की रिसेप्शन पार्टी रखी गई है।जिसमें बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनीति के दिग्गज के शमिल होने की संभावना है।

उदयपुर में करीब एक हफ्ते तक शादी के कार्यक्रम की तैयारी की गई है। जिसमें संगीत से लेकर मेंहदी तक अलग अलग फंक्शन की लिस्ट तैयार की गई है।

30 सितंबर को रिसेप्शन से पहले 24 सितंबर को कपल की शादी होगी। जिसके बाद चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी होगी। राघव-परिणीति की शादी को लेकर होटल लीला पैलेस और उदयविलास में आयोजन होंगे। दोनों की शादी के कार्यक्रम 23-24 सितंबर को परिवार के लोगों की प्रेजेंस में पूरे किए जाएंगे।

पढ़ें :- क्या जनवरी 2026 की आख़िरी साँसें भी बारिश में भीगेंगी?
Advertisement