Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः भदोही में ओवरटाइम से मना करने पर कर दी राजमिस्त्री की हत्या  

यूपीः भदोही में ओवरटाइम से मना करने पर कर दी राजमिस्त्री की हत्या  

By Rajni 

Updated Date

भदोही। यूपी के भदोही जिले में एक राजमिस्त्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि राजमिस्त्री से मकान मालिक ओवरटाइम कराना चाहता था। जब उसने काम करने से मना कर दिया तो इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी दौरान मकान मालिक ने राजमिस्त्री के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

घटना के बाद मकान मालिक ने भी खुद को किया जख्मी

वहीं राजमिस्त्री की मौत के बाद मकान मालिक ने भी अपने गले पर किसी नुकीले हथियार से वार कर लिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना औराई कोतवाली क्षेत्र के सहसेपुर गांव की है। जहां मनीष सिंह नाम के एक व्यक्ति के मकान पर निर्माण कराया जा रहा था। वहां 26 वर्षीय विजय कुमार बिंद नाम का राजमिस्त्री अन्य मजदूरों के साथ मकान पर काम करने पहुंचा था।

शाम होने पर जब राजमिस्त्री ने काम बंद करने की बात कही तो इस दौरान मकान मालिक ने ओवरटाइम करने को कहा। जब राजमिस्त्री ने काम करने से मना किया तो इसको लेकर मकान मालिक से उसका विवाद हो गया। इसी दौरान मकान मालिक ने किसी धारदार हथियार से राजमिस्त्री के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उसी समय मकान मालिक ने भी किसी नुकीले हथियार से अपने गले पर वार कर लिया। जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
Advertisement