नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर इंडस्ट्रियल इलाके में शुक्रवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कुल डेढ़ दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
पढ़ें :- दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, DRM सहित अन्य अफसर पहुंचे
उद्योग नगर औद्योगिक क्षेत्र के जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसमें प्लास्टिक का दाना बनाने का काम किया जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे दमकल विभाग को फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में धुएं का गुबार बन गया।
गनीमत रही कि घटना के समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया। स्थिति यह हो गई है कि जिस इमारत में आग लगी है उसकी दीवारें भी गिरने लगी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।