Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दुस्साहसः बुलंदशहर में खनन माफिया ने तहसीलदार की गाड़ी पर किया हमला, JCB और ट्रैक्टर जब्त

दुस्साहसः बुलंदशहर में खनन माफिया ने तहसीलदार की गाड़ी पर किया हमला, JCB और ट्रैक्टर जब्त

By Rakesh 

Updated Date

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में खनन माफिया ने तहसीलदार की गाड़ी पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर दी। इस संबंध में तहसीलदार ने FIR दर्ज कराई है। खनन माफिया ने तहसीलदार के गार्ड से मारपीट और सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

तहसीलदार बालेंदु भूषण व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थे। जब दोनों अधिकारी पहुंचे तो सिकंदराबाद चोला क्षेत्र के पचौता गांव के पास आरोपियों ने चालक और गार्ड लोकेश यादव के साथ मारपीट की। खनन माफियाओं ने सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करने के साथ ही सरकारी अभिलेखों को भी गायब कर किया।

इस संबंध में पुलिस ने खनन माफिया हरेंद्र, सुनील यादव, करण यादव समेत 8 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टीम ने मौके से खनन करते हुए एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के गांव तालबपुर उर्फ कनकपुर की है।

Advertisement