कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में संत तुलसीदास की जन्मस्थली सोरो सुकर क्षेत्र में मेला मार्गशीर्ष का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक, जिलाध्यक्ष और जनप्रतिनिधि सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
यह मेला 15 दिनों तक चलेगा। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग कासगंज जिले के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से आते हैं। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कासगंज जनपद के सोरो सूकर क्षेत्र व संत तुलसीदास की जन्म स्थली पर मेला मार्गशीर्ष का आयोजन किया गया है।
इस मेले का शुभारंभ कासगंज पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मां गंगा की पूजा अर्चना करके और मेले का फीता काटकर किया। मेला 20 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान मेले में सरकार की तरफ से भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।