Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः मंत्री ने मतदाताओं को किया जागरूक, कहा- अपने वोट के अधिकार को समझें

हरियाणाः मंत्री ने मतदाताओं को किया जागरूक, कहा- अपने वोट के अधिकार को समझें

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन अग्रसेन कॉलेज में आयोजित किया गया। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अभिभावक की तरह प्रधानमंन्त्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सभी नव मतदाताओं का मार्गदर्शन और सभी को जागरूक किया है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपने वोट के अधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपके वोट से मजबूत सरकार बनती है। सोच समझ कर योग्य उम्मीदवार को अपना वोट दें। वोट ही आपकी ताकत है। आज के सम्मेलन को लेकर नव मतदाताओं में जोश और उत्साह दिखाई दिया। कैबिनेट मंत्री गुर्जर ने कहा कि देश के नव मतदाताओं युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि देश के नव मतदाताओं को आज प्रधानमंत्री ने अभिभावक की तरह जागरूक और मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वोट के अधिकार और वोट की ताकत के बारे में आज नव मतदाताओं को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि वोट आपका भाग्य है अगर आप अपने वोट को लेकर लापरवाह है तो यह समझिए कि आप अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं।

क्योंकि वोट से ही भाग्य बनता है। कुछ लोग मतदान करने की आलोचना करते हैं कि मतदान से क्या होगा लेकिन मतदान से ही नेता बनते हैं । जनता के मतदान से ही सरकार बनती है। जनता अपने मतदान से अपने वोट की ताकत से सही नेता चुनती है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जगाधरी के मंडल अध्य्क्ष राहुल गढ़ी ने भी युवाओं को जागरूक किया।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
Advertisement