Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिकोहाबाद में फायरिंग के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल

शिकोहाबाद में फायरिंग के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल

By Rakesh 

Updated Date

शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर पुलिस की केशरी गांव के पास बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस व बदमाश के मध्य फायरिंग हुई। बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस को सूचना मिली कि केशरी गांव के पास लखनपुरा निवासी गीता देवी की हत्या को अंजाम देने वाला बाइक से कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाश की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी एक बाइक पर सवार हत्यारोपी मोहित पुत्र छोटेलाल आया।

पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फ़ायरिंग कर दी। पुलिस ने फायरिंग से बचते हुए हत्यारोपी की फायरिंग से बचते हुए जबाबी कार्यवाही की। पुलिस की जबाबी कार्यवाही में एक गोली युवक के बाए पैर में लगी। गोली लगते ही बाइक सवार मोहित रोड़ पर गिरा। पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपी को दबोचकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। सूचना पर एसपी ग्रामीण रणविजय सिह सहित काफी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गया।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement